Congratulations beswa star
🏏🏏
Khan cricket club Bhinchari
Comments
ग्राम कोलिंडा मे इसी प्रकार का टूर्नामेंट का आयोजन हुआ वह भी शानदार चल रहा है इन दोनों टूर्नामेंटों से देखने को मिला है कि गांव का नाम बहुत ही ज्यादा चर्चा में है
इन्होंने एकल ग्रामीण टूर्नामेंट चलाकर गांव के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को निखारा है मैं बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं गांव भिचरी का।
For
सैनिक डिफेंस अकैडमी मलसीसर
आदिल जोया
लतीफ खान
राजस्थान के सभी क्रिकेट प्रेमी भाइयों को अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि नागौर जिले के मल्ला बासनी गांव में एक भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज दिनांक 21 फरवरी से होने जा रहा है।
जिसमे समस्त राजस्थान के मशहूर क्रिकेटर खेलने के लिए आने वाले हैं। आप मै से जो भी इस प्रतियोगिता में खेलने के इच्छुक हैं वो जल्द से जल्द अपनी टीम का रजिस्ट्रेशन करवाएं। आयोजकों के कॉन्टेक्ट नम्बर इस पेम्पलेट में दिए हुए हैं।
🔥🏏🙏धन्यवाद🙏🏏🔥
राजस्थान के सभी क्रिकेट प्रेमी भाइयों को अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि नागौर जिले के मल्ला बासनी गांव में एक भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज दिनांक 21 फरवरी से होने जा रहा है।
जिसमे समस्त राजस्थान के मशहूर क्रिकेटर खेलने के लिए आने वाले हैं। आप मै से जो भी इस प्रतियोगिता में खेलने के इच्छुक हैं वो जल्द से जल्द अपनी टीम का रजिस्ट्रेशन करवाएं। आयोजकों के कॉन्टेक्ट नम्बर इस पेम्पलेट में दिए हुए हैं।
🔥🏏🙏धन्यवाद🙏🏏🔥
एकल ग्रामीण टूर्नामेंट
विजेता - एक लाख
उपविजेता- 51000
बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट - (LED Tv)
लाइव प्रसारण फेसबुक पेज
लाइव स्कोर क्रिक हीरोज
आयोजनकर्ता - समस्त ग्रामवासी किरडोली(SIKAR)
cricket
Operating as usual

#दादा_कायम_खां_क्रिकेट_प्रतियोगिता_छोटी_बेरी_डीडवाना_विशेष🏏🏏🏏🏆🏆🏆❣️❣️❣️
सभी क्रिकेट🏏 प्रेमियों के लिए एक और क्रिकेट का महासंग्राम,महा आयोजन 👌होने वाला छोटी बेरी,डीडवाना(नागौर) ❤️में जहां सम्पूर्ण राजस्थान के स्टार ⭐ खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे और #छोटी_बेरी(नागौर) तो वैसे भी मेहमान नवाजी,प्रेम ❣️और आपसी सौहार्द🤝 के लिए जाना जाता है तो सभी क्रिकेट प्रेमी इस महासंग्राम के साक्षी बने साथ ही प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण LIVE WITH KASIM के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर होगा।💝💝💝
एक बार पुनः समस्त बेरियंस को सफल आयोजन की अग्रिम बधाईयां ❣️

भगासरा क्रिकेट लीग 2022
🏏🏏🏏🏏🏏🏏
Bhinchari (soyab rajgarh) (zaheer sujangarh) vs laxmangarh (akhil)
Grand final

साँखू प्रीमियर लीग-2022
SPL-2
आयोजक :-शिवाजी क्लब एवं समस्त ग्रामवासी

खुशखबरी खुशखबरी 🏏
आप समस्त क्रिकेट प्रेमी भाईयों को यह सूचित किया जाता है कि राजस्थान के ूर_कमेंटेटर_आसिफ_बलारां के गांव बलारा (लक्ष्मणगढ़) सीकर मे बहुत बड़ा क्रिकेट मेला लगने जा रहा है।
बलारा के समस्त क्रिकेट प्रेमियों के द्वारा दिनांक 15 अक्टूबर 2022 को दोपहर 1 बजे से आगाज होने जा रहा है।
इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 71,000 रुपए उपविजेता टीम को 31000 रुपए तथा MOS को स्मार्टफोन व ट्रॉफी और आकर्षक ट्रॉफियां प्रदान को जायेगी।
टूर्नामेंट संबंधित समस्त जानकारी नियम शर्तें आयोजन स्थल एवं कॉन्टेक्ट नम्बर इस बैनर में दिए गए हैं। अधिक जानकारी के लिए जल्द से जल्द आयोजन समिति से संपर्क करे
प्रतियोगिता के समस्त मैचों का लाइव प्रशारण फेसबुक पेज LIVE WITH KASIM पे किया जायेगा

Well played scs
Scs टीम को सेमीफाइनल में पहुचने पर बधाई हो

🎤 तो दोस्तों जैसा की आपको पता हि है कल रात बेसवा की पावन धरा पे दीपू नाम का तूफ़ान आया था ओर क्या जबरदस्त बलेबाजी 🏏 की थी लगातार दोनो मैचों में मेन ऑफ़ द मैच रहे ओर उनके लिए तकरीबन 2100₹ की इनामी राशिया बनी तो उन्होंने वो सारे रुपये आयोजन कमेटी को दे दिये ओर बोले की आप स्व. कार्तिक भाई की फेमेली तक पहुंचा देना ❣️
दिल से स्ल्यूट ऐसे महान खिलाड़ी को

अंडर 21 टूर्नामेंट
आलमास गाँव मे चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता का कल फाईनल मुकाबला भींचरी और आलमास के मध्य खेला गया। आलमास ने टाॅस जीतकर पहले फिल्ड़िंग करने का निर्णय लिया। भींचरी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 10 ओवर में 148 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आलमास के ओपनर बल्लेबाजो ने शानदार शुरुआत दी लेकिन उनके विकेट गिरने के बाद मिड़िल आॅडर कुछ खास नही कर पाया और आलमास को हार का सामना करना पड़ा। आलमास 10 आेवर मे मात्र 103 रन ही बना पाई। मैन आॅफ द मेच और सीरिज का खिताब भींचरी के कप्तान सरफराज को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया

हमारे गांव भिंचरी के गौरव बास्केटबॉल खिलाड़ी ईशान खान/इरफान खान जिन्होंने हाल ही में कतर में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया और अपने उत्कृष्ट खेल से अपने गांव और समाज का नाम रोशन किया तो उनके गांव आगमन पर खान क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में युवाओं द्वारा माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया गया।
खान क्रिकेट क्लब ईशान खान के उज्जवल भविष्य की कामना करता है ❤️❤️❤️
सधन्यवाद

ईशान खान s/o इरफ़ान खान भींचरी का टीम इंडिया U 16 बास्केटबाल में फाइनल सलेक्शन होने पर बहुत बहुत बधाई |
Congratulations for Team India Basketball 🏀 U16 squad.
Best of luck for Qatar Fifa U16 Asian Championship Tour.
35
Ishaan
🇮🇳 India 🇮🇳
🎉🎉🎉✌️✌️✌️🎉🎉🎉

Javed Khan hats off to You 👌👌
जावेद खान / खान मोहम्मद खान ( Former Captain of Rajasthan Volleyball team )
बेसवा फतेहपुर शेखावाटी सीकर राजस्थान |
जावेद का सलेक्शन वोलीवाल इंडिया टीम केम्प में हो गया है 👍
khan cricket club Bhinchari उम्मीद करता है जल्द INDIA टीम में selection हो |
🌺#बेसवा निवासीयों और सभी कायम सरदारो को बधाई और शुभकामनाएं 🌺

#धन्यवाद विशेष❤️❤️❤️
BPL 2 के सफलता पर भिंचरी मैनेजमेंट को राजस्थान टेनिस क्रिकेट की आन बान शान स्टार ⭐ खिलाड़ी जहीर सुजानगढ़ (Z Sports shop )और नदीम धंधुरी(ND7 Brand) के द्वारा सफल और शानदार आयोजन करवाने के उपलक्ष्य में प्रोत्साहन स्वरूप टेनिस बैट सप्रेम भेंट किए गए इसके लिए भिंचरी मेनेजमेंट कल्बों जिगर की गहराईयों से आपका अभिवादन करता है और आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता है की आप क्रिकेट के क्षेत्र में बुलंदियों पर काबिज हो।

Nadeem Dhanuri भाई को कोलकाता चैंपियंस लीग में मैन ऑफ द टूर्नामेंट में ऑल्टो कार मिलने पर बहुत बहुत बधाई ❤️🎉 आपने पूरे राजस्थान टेनिस क्रिकेट को गौरवान्वित कराया है भाई
आपकी इस बड़ी उपलब्धि पर पूरा खान क्रिकेट क्लब भींचरी क्रिकेट परिवार आपका दिल ❤️ से हार्दिक शुभकामनाएं और इस्तकबाल करता है ❤️🙏🙏
BPL-2🏏🏏🏏♥️👍
आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भिंचरी में वार्षिक उत्सव मनाया गया जिसकी अध्यक्षता अर्जुन अवॉर्डी खान मोहम्मद खां ने की इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने BPL 2 के सफल आयोजन पर मैनेजमेंट को सम्मानित किया इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य फाजिल उस्मान,सरपंच आरिफ खां, पूर्व सरपंच यूसुफ खां, बाबूलाल जी प्रधानाचार्य रोशन खां तथा साथी स्टाफ अली हसन खां, इकबाल खां,शिवपाल जी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहें ।

❤️ समापन विशेष(15 फरवरी-06 मार्च 2022)❤️❤️❤️
BPL 2 (भींचरी प्रीमीयर लीग) टूर्नामेंट भिंचरी की सरजमीं पर खेला गया जिसका उद्घाटन मुकाबला भगासरा vs रानोली के मध्य खेला गया और महा फाइनल मुकाबला सुजानगढ़(चुरू) vs छोटी बेरी (नागौर) के मध्य खेला गया और चैंपियन रही सुजानगढ़❤️।
इस टूर्नामेंट में 64 टीमों ने हिस्सा लिया जिसमे लगभग 800 खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाया जिसमे इस्पाक लेफ्टी(हेतमसर)❤️ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज तथा मैन ऑफ द सीरीज रहे वहीं अनस सुजानगढ़❤️ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहे और छोटी बेरी रनर अप रही और प्रतियोगिता की सबसे अनुशासित टीम भी रही। इस टूर्नामेंट की सबसे खास बात यह रही की पूरी प्रतियोगिता के दौरान कोई भी वाद - विवाद नहीं रहा इसके लिए भी सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन जिन्होंने बड़े ही अनुशासन और खेल भावना से खेला।🥰🥰🥰
एक बार पुनः सभी क्रिकेट प्रेमियों का कल्बो जिगर की गहराईयों से शुक्रिया जो आपने BPL 2 को इतना प्यार और स्नेह दिया। यह BPL 2 की सफलता सभी साथियों को समर्पित है और यदि सबकुछ ठीक रहा ❤️ और भी ज्यादा शानदार और धमाकेदार रहेगा।🙏🙏🙏
To Be Continued ☺️☺️
😍
BPL-2
Hamid bhai shab
Sujangarh
BPL-2
ये है BPL-2 की झलकियां ✌🏻👌🏻 कैसा लगा आपको BPL-2 comment करके जरुर बताएं😊😊😊

BPL-2
MAN OF THE SERIES
ISPAK LEFTY HETAMSAR
245 RUNS
WELL PLAYED 👍👍👍👍
🏏🏏🏏🏏🏏

BPL-2
2022
RUNNER UP TEAM BERI
PRIZE 50K
WELL PLAYED👍👍

BPL-2
2022
PRIZE 1 LAKH
WINNER TEAM SUJANGARH
WELL PLAYED 👍👍👍
Grand Finale🏆🏆🏏🏏
MANSOORI VARIETY (CHOTI BERI) 🆚 AADIL INTERNATIONAL (SUJANGARH)
BPL-2
FINAL
WINNER 1 LAKH
RUNNERUP 51K
MANSURI VARIETY (BERI) VS ADIL INTERNATION ( SUJANGARH )
🏏🏏🏏
BPL-2
FINAL
WINNER 1 LAKH
RUNNERUP 51K
MANSURI VARIETY (BERI) VS ADIL INTERNATION ( SUJANGARH )
🏏🏏🏏
BPL-2
FINAL
WINNER 1 LAKH
RUNNERUP 51K
MANSURI VARIETY (BERI) VS ADIL INTERNATION ( SUJANGARH )
🏏🏏🏏
फाइनल से पहले का माहौल BpL-2
🏏🏏
आज के समापन समारोह मे आप सभी का भींचरी की सरजमीं पर हार्दीक स्वागत है।
BPL 2
भींचरी प्रीमियर लीग 2022

#विशेष सम्मान❤️
BPL 1 की अपार सफलता के बाद BPL 2 भी सुपर डुपर हिट चल रहा हैं और अब समापन की और हैं सबसे पहले तो सभी दर्शकों का दिल की गहराईयों से धन्यवाद जो आपने BPL 2 को इतना प्यार दिया और मान - सम्मान दिया और इस बार हम सम्मानित कर रहें हैं एक ऐसी शख्सियत को जिन्हें क्रिकेट को चाहने वाले सभी अच्छी तरह से जानते हैं कुछ समय पहले तक तेतरा में सबसे बेहतरीन ग्रामीण स्तर का टूर्नामेंट होता था और उस टूर्नामेंट में राधेश्याम जी जो पैसे से किसान हैं सभी को बिल्कुल निशुल्क खाने-पीने की वस्तुएं उपलब्ध करवाते थे और ऐसे क्रिकेट के दीवानों का मान सम्मान होना भी चाहिए जिसके वो हकदार हैं ❤️❤️❤️❤️

BPL 2 🏏
Grand Finale 🥇🏆🏆🏆
Tomorrow 01:00 PM
Sujangarh 🆚 Choti Beri
🏏🏏🏏

BPL-2 का तीसरा शतक ज़हीर के नाम दूसरे सेमी फाइनल में मलसीसर के खिलाफ 43 गेंदों में 104 रन , इस मैच में ज़हीर का बल्ला आग उगलता नजर आया उन्होंने अपनी पारी में 10 गगन चुम्भी छक्के लगाकर , भींचरी में चल रही ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता में अपनी टीम को फाइनल में पहुँचाया

BPL-2
1st SEMIFINAL
BERI (NAGOUR) 🆚 ROALSABSAR
MOM OSAMA
2nd SEMIFINAL
MALSISAR 🆚 SUJANGARH
MOM ZAHEER
AADIL INTERNATIONAL (SUJANGARH) 🆚 SBR GRANITE (MALSISAR)
BPL-2
AADIL INTERNATIONAL (SUJANGARH) 🆚 SBR GARENITE(MALSISAR)
🏏🏏🏏🏏
CHOTI BERI VS ROLSABSAR