
भारतीय वायुसेना के जांबाज़ जवान भैंसरू कलां, रोहतक निवासी भाई ईश्वर कौशिक को पुणे में हुई IFBB मिस्टर यूनिवर्स इंडिया चैंपियनशिप 2022 के 75 Kg. भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर देश-प्रदेश का नाम रोशन करने पर ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं।
हमें आप पर गर्व है भाई।